Return   Facebook

The Universal House of Justice

Ridván 2024

To the Bahá’ís of the World

Dearly loved Friends,

नौ िर्षों के िजु ेय उद्यम के िो िर्षष तीव्रता से बीत चुके ह।ैं ईश्वर के वमत्रों ने इसके उद्देश्यों को िढ़ृ ता से हृियंगम कर विया ह।ै पूरे बहाई जगत में इस बात की बढ़ी हुई गहरी समझ है दक समुिाय वनमाषण की िदिया को और आगे बढ़ाने तथा गहन सामावजक रूपांतरण को िभावित करने के विए क्या आिश्यक ह।ै िेदकन हर गुजरते दिन के साथ, हम विश्‍ि की वथथवत को और वनराशाजनक होते, इसके विभाजनों को और गंभीर होते भी िखे रहे ह।ैं समाजों के भीतर और राष्ट्रों के बीच बढ़ते तनाि

िोगों और थथानों को असंख्य तरीकों से िभावित कर रहे ह।ैं

यह ित्येक वििेकशीि आत्मा से ित्युत्तर की मांग करता ह।ै हम सभी इस बात से भी भिीभांवत पररवचत हैं दक महानतम नाम का समुिाय समाज की पीड़ा से अिभावित रहने की आशा नहीं रख सकता। तथावप, यद्यवप यह इन करिनाइयों से िभावित है, यह उनसे भ्रवमत नहीं है; यह मानि जावत के कष्टों से िखु ी है, िेदकन उनसे पंगु नहीं ह।ै हृिय-थपशी चचंता अिश्य ही समुिायों के वनमाषण के वनरंतर ियास को िेररत करे जो वनराशा के थथान पर आशा, संघर्षष के थथान पर एकता

िथतावित करते ह।ैं शोगी एफेंिी ने थपष्ट रूप से िणषन दकया है दक कैसे "मानिीय मामिों में िमबद्ध वगरािट" की िदिया एक अन्य िदिया के समानांतर हो रही है, एकीकरण की िदिया, वजसके माध्यम से "मानि मुवि की नौका", समाज का "अंवतम आश्रय" वनर्मषत दकया जा रहा ह।ै हम यह िखे कर आनंदित हैं दक हर िशे और क्षेत्र में, शांवत के सच्चे अनुगामी इस आश्रय थथि का वनमाषण करने में संिग्न ह।ैं हम इसे ईश्वर के िेम से िज्िवित दकए गए हृिय, नए वमत्रों के विए अपना घर खोिने िािे पररिार, दकसी सामावजक समथया के समाधान के विए बहाउल्िाह की वशक्षाओं से िेरणा िने े िािे सहयोवगयों, आपसी सहयोग की संथकृवत को सशि करते समुिाय, अपनी आध्यावत्मक और भौवतक िगवत के विए आिश्यक कायों को शरूु करना और बनाए रखना सीखते पड़ोस या गााँि, एक नई आध्यावत्मक सभा के उद्भि का आशीिाषि पाते थथानीय समुिाय, के ित्येक वििरण में िखे ते ह।ैं

योजना की विवधयााँ और साधन ित्येक आत्मा को इस दििस में मानिजावत की आिश्यकता में कुछ भाग योगिान करने की अनुमवत िते े ह।ैं ितषमान की परेशावनयों के विए एक अथथायी समाधान ििान करने से परे, योजना का वनष्पािन िह साधन है वजसके द्वारा पीदढ़यों तक अनािृत होने िािी िीघषकाविक, रचनात्मक िदियाओं को हर समाज में गवत ििान की जा रही ह।ै यह सब

एक अवििंब, अपररहायष वनष्कर्षष की ओर इशारा करता है: इस कायष की सफिता के विए अपना समय, अपनी ऊजाष, अपनी एकाग्रता समर्पषत करने िािों की संख्या में वनरंतर, द्रतु-िृवद्ध होनी चावहए। बहाउल्िाह के मानि जावत की एकता के वसद्धांत के अवतररि विश्‍ि को अपने सभी विविध तत्िों को एकजुट करने के विए पयाषप्त व्यापक िवृ ष्टकोण और कहां वमि सकता है? उस िवृ ष्टकोण को विविधता में एकता पर आधाररत व्यिथथा में पररिर्तषत करने के अवतररि विश्‍ि उन सामावजक िरारों को और कैसे िीक कर सकता है जो इसे विभावजत करती हैं? इसके अवतररि, कौन िह खमीर हो सकता है वजसके माध्यम से विश्‍ि के िोग जीिन का एक नया तरीका, बनाए रखे जाने योग्य शांवत का मागष खोज सकते हैं? तब हर दकसी के विए वमत्रता का, समान ियास का, साझा सेिा का, सामूवहक सीख का हाथ बढ़ाएं और एक होकर आगे बढ़ें।

हम इस बात से अिगत हैं दक दकसी भी समाज में युिाओं द्वारा बहाउल्िाह के िवृ ष्टकोण के िवत जागृत होने और योजना के नायक बनने से दकतनी जीिंतता और शवि उत्पन्न होती ह।ै और इसविए, अत्यंत ियािुता, साहस और ईश्वर पर पूणष वनभषरता के साथ बहाई युिाओं को अपने सावथयों तक पहुचं ने और उन्हें इस काम में िाने का संकल्प अिश्य ही िेना चावहए! सभी अिश्य ही उमड़ें, िेदकन युिा अिश्य ही ऊं ची उड़ान भरें।

ितषमान समय की अवििंबता को सेिा से वमिने िािे विशेर्ष आनंि को धुंधिाना नहीं चावहए। सेिा के विए आह्िान एक उत्थानकारी, सिषआचिंगनकारी आह्िान ह।ै यह हर वनष्ठािान आत्मा को आकर्र्षषत करता है, यहां तक दक उन िोगों को भी जो चचंताओं और िावयत्िों से िबे हुए ह।ैं िह वनष्ठािान आत्मा वजन सभी तरीकों में व्यथत है, उनमें उसकी गहरी भवि और िसू रों की भिाई के विए आजीिन चचंता को िखे ा जा सकता ह।ै ऐसे गुण बहुविविध मााँगों िािे जीिन को सुसंगवत ििान करते ह।ैं और दकसी भी िज्िवित हृिय के विए सबसे मधुर पि आध्यावत्मक बहनों और भाइयों के साथ वबताए गए िे क्षण हैं, जो आध्यावत्मक पोर्षण की आिश्यकता िािे समाज की

िखे भाि कर रहे ह।ैं आपको उत्थावपत करने और अपनी राहों में िवशवक्षत करने के विए हम पवित्र समावधयों में, आप्िावित हृिय से बहाउल्िाह को धन्यिाि िते े हैं, और हम उनसे अपने आशीिाषि आप तक भेजने के विए विनती करते ह।ैं

 

Windows / Mac